Bansgaon Sandesh
Login
Santosh Gupta
Gorakhpur९ दिन पहले

रोड पर टहल रहे युवक से धक्का देकर मोबाइल छीनने वाला चोरगिरफ्तार, भेजा जेल,

रोड पर टहल रहे युवक से धक्का देकर मोबाइल छीनने वाला चोरगिरफ्तार, भेजा जेल,

हरपुर बुदहट गोरखपुर।बांसगांव संदेश हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामनगर सूरस निवासी राम सकल पासवान 19 सितम्बर 2025 को सुबह 9 बजे के करीब नहर रोड पर टहल रहे थे, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने धक्का देकर गिराकर मोबाइल फोन छीन कर भाग गया था। राम सकल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 304(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर मोबाइल फोन चोर के तलाश में जुटी हुई थी, कि शनिवार को साढ़े ग्यारह बजे के करीब मुखविर की सूचना पर थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र उपनिरीक्षक शिवचन्द पटेल हमराही सिपाही गोरख नाथ यादव ने कहा बुदहट तिराहे से विनय यादव उर्फ भुल्लर यादव उम्र करीब 18 वर्ष को एक ओप्पो ए 3 प्रो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया, युवक विनय यादव ने अपना जुर्म कबूल किया, उसके बाद पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

800 likes
0 comments1 shares