गुरम पोखरे मे 16 वर्षीय किशोरी का शव बरामद, मौत की वजह

गुरम पोखरे मे 16 वर्षीय किशोरी का शव बरामद, मौत की वजह स्पष्ट नहीं हत्या की आशंका गोरखपुर पीपीगंज क्षेत्र स्थित समय माता मंदिर परिसर के गुरम पोखरे में बुधवार सुबह एक 16 वर्षीय किशोरी का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की शिनाख्त पंचगांवा गांव निवासी अनिल सिंह की पुत्री रीतिका सिंह के रूप में हुई है।सूचना मिलते ही एसपी नॉर्थ, स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों ने किशोरी की मौत का कारण डूबना बताया, लेकिन स्थानीय लोगों में विभिन्न तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कुछ इसे दुर्घटना मान रहे हैं, तो कुछ हत्या कर शव तालाब में फेंके जाने की आशंका जता रहे हैं।पुलिस सूत्रों के अनुसार, किशोरी के मोबाइल में कुछ आपत्तिजनक चैट मिले हैं, जिसके आधार पर चार संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पीपीगंज थानाध्यक्ष अरुण सिंह ने बताया कि परिजनों ने पहले किशोरी के लापता होने की सूचना दी थी। सूत्रों के अनुसार सुबह पैर फिसलकर डूबने की बात कही जा रही है पुलिस सूत्रों ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सटीक कारण पता चल सकेगा। पुलिस सभी संभावित पहलुओं की गहन जांच कर रही है।मृतका रीतिका हरपुर स्थित एक इंटर कॉलेज में सातवीं कक्षा की छात्रा थी। वह अपने एक भाई और तीन बहनों में सबसे बड़ी थी। उसके पिता अनिल सिंह विदेश में नौकरी के लिए जाने वाले थे और इसी सिलसिले में मंगलवार शाम गोरखपुर से घर पहुंचे थे।सूत्रों के मुताबिक, घर पर मौजूद मोबाइल फोन में आपत्तिजनक मैसेज देखकर पिता ने किशोरी से सख्ती से पूछताछ की थी। इसके बाद वह मंगलवार रात करीब आठ बजे बिना बताए घर से निकल गई। उसी रात तालाब के पास नए साल की पार्टी में एक दर्जन युवक जुटे थे और विवाद की सूचना पर कैंपियरगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। इन सभी बिंदुओं की जांच जारी है।इलाके में किशोरी की मौत को लेकर तरह-तरह की अटकलें लग रही हैं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।