Bansgaon Sandesh
Login
Balram Singh
Fatehpur१ मिनट से कम पहले

रामपुर थरियांव सीएचसी की कैंटीन के नाम पर एनएचएआई व पशुचर भूमि पर अवैध कब्जा जिम्मेदार मौन

रामपुर थरियांव सीएचसी की कैंटीन के नाम पर एनएचएआई व पशुचर भूमि पर अवैध कब्जा जिम्मेदार मौन

रामपुर थरियांव सीएचसी की कैंटीन के नाम पर एनएचएआई व पशुचर भूमि पर अवैध कब्जा जिम्मेदार मौन थरियांव क्षेत्र के रामपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में स्वीकृत कैंटीन को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। आरोप है कि कैंटीन अस्पताल परिसर के भीतर बनाए जाने के बजाय बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) तथा पशुचर की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण किया जा रही है। जानकारी के अनुसार यह कैंटीन मानव महिला स्वयं सहायता समूह के नाम पास हुई है, नियमों के तहत कैंटीन का निर्माण अस्पताल परिसर के अंदर होना चाहिए, लेकिन समूह द्वारा बाहर सरकारी जमीन पर कब्जा कर कैंटीन स्थापित करने की कोशिश की जा रही है। स्थानी निवासी श्यामलाल पाल का कहना है कि यह न सिर्फ सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण है, एनएचएआई और पशुचर भूमि पर कब्जे से यातायात सबसे चिंताजनक बात है कि पूरे मामले पर संबंधित विभाग और जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।

0 likes
0 comments0 shares