Sultanpur१४ दिन पहले
सपा नेता विश्वनाथ यादव ने ठंड से राहत दिलाने के लिए जगह-जगह

मुसाफिरखाना:अमेठी - समाजवादी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 1 के प्रत्याशी विश्वनाथ यादव ने भयंकर ठंड को देखते हुए अपने वार्ड में जगह-जगह अलाव जलवाकर लोगों को राहत दिलाने का काम किया है। इस कार्य की प्रशंसा क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही है। विश्वनाथ यादव ने बताया कि वे सामाजिक कार्यों में हमेशा सक्रिय रहते हैं और लोगों की सेवा करना उनका उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि ठंड के इस मौसम में लोगों को राहत दिलाने के लिए वे और भी कार्य करेंगे। इस मौके पर विश्वनाथ यादव के साथ समाजवादी पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे। क्षेत्रवासियों ने विश्वनाथ यादव के इस कार्य की प्रशंसा की और उन्हें अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया ।
1300 likes
0 comments4 shares