Bansgaon Sandesh
Login
Krishna Prakash Pandey
Gorakhpurलगभग १ घंटा पहले

शिक्षामित्र की आकस्मिक मौत से गांव में शोक की लहर

शिक्षामित्र की आकस्मिक मौत से गांव में शोक की लहर

घघसरा, गोरखपुर। विकास खंड पाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेवास में कार्यरत शिक्षामित्र पुरुषोत्तम प्रसाद (55 वर्ष) की आकस्मिक मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि बीती रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार, पाली ले गए। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उन्हें जिला चिकित्सालय संत कबीर नगर ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और घर में मातम छा गया। मृतक पुरुषोत्तम प्रसाद ग्राम नेवास में बीएलओ का कार्य भी देख रहे थे। उनके परिवार में पत्नी गुड़िया देवी, दो पुत्र और एक पुत्री हैं। घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान नीशु त्रिपाठी, अखिलेश त्रिपाठी, उमाशंकर सहित कई लोग मौके पर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की।

1 likes
0 comments0 shares