संस्कार एकेडमी को मिली CBSE की मान्यता, क्षेत्र में खुशी की लहर

संस्कार एकेडमी को मिली CBSE की मान्यता, क्षेत्र में खुशी की लहर घघसरा गोरखपुर । पाली ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम एवं पोस्ट रिठुआखोर स्थित संस्कार एकेडमी को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), नई दिल्ली से औपचारिक मान्यता प्राप्त हो गई है। यह उपलब्धि विद्यालय परिवार के साथ-साथ विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। CBSE की मान्यता मिलने से विद्यालय के शैक्षणिक मानकों, अनुशासन, आधुनिक आधारभूत संरचना, प्रशिक्षित शिक्षकों तथा छात्र-केंद्रित शिक्षण प्रणाली पर मुहर लगी है। विद्यालय स्थापना काल से ही गुणवत्तापूर्ण, मूल्यपरक एवं आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहा है। मान्यता की घोषणा के बाद विद्यालय परिसर में हर्षोल्लास का माहौल देखा गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने समस्त अभिभावकों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं क्षेत्रवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया। संस्कार एकेडमी के प्रबंधक सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय भविष्य में भी राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा, नैतिक मूल्यों एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के प्रति पूरी निष्ठा से कार्य करता रहेगा। CBSE से मान्यता मिलने से क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के नए अवसर प्राप्त होगा।