‘राम का आधार=रामायण’ वितरण योजना के अंतर्गत श्रीरामचरितमानस का वितरण

भोपाल। सनातन संस्कृति और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से संचालित ‘राम का आधार = रामायण’ वितरण योजना के तहत श्रीरामचरितमानस (अर्थ सहित) का भेंट वितरण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि श्रीरामचरितमानस केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन को मर्यादा, कर्तव्य, करुणा और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देने वाला दर्शन है। मानस के अर्थ सहित वितरण से पाठकों को इसके भावार्थ को समझने और उसे व्यवहार में उतारने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान आयोजकों ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग तक रामायण के मूल्यों को पहुँचाना तथा युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जोड़ना है। उपस्थित अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने वाला कदम बताया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक मंगलकामना के साथ हुआ।