लव जिहाद मामले को लेकर सुमेरपुर पहुंचे शिव शक्ति अखाड़ा प्रमुख, कड़ी कार्रवाई की मांग

हमीरपुर। सुमेरपुर कस्बे में सामने आए लव जिहाद के मामले को लेकर शिव शक्ति अखाड़ा के प्रमुख महंत मधुराम महाराज सुमेरपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि ऐसे आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। महंत ने कहा कि आरोपी की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर कार्रवाई होनी चाहिए और इस संबंध में वे जल्द ही प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। महंत मधुराम महाराज ने कहा कि समाज में इस तरह की घटनाएं चिंता का विषय हैं और इन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने हिंदू समाज से एकजुट रहने की अपील भी की। उल्लेखनीय है कि सुमेरपुर कस्बे में विगत दिनों एक नाबालिग लड़की का निजी वीडियो वायरल करने के आरोप में अफान नामक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया था और हाईवे जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया गया था। प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। इसी प्रकरण को लेकर सुमेरपुर पहुंचे महंत मधुराम महाराज के बयान से एक बार फिर मामला चर्चा में आ गया है। पुलिस व प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है।