मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मातृत्व फाउंडेशन सोनभद्र का आयोजन

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मातृत्व फाउंडेशन सोनभद्र का आयोजन गीता मंदिर तिराहा सेक्टर 8 के समीप राहगीरों को को सामूहिक आलू दम का प्रसाद खिलाया गया राह में जो जो भी लोग दिख रहे थे उन्हें बुलाकर फाउंडेशन के सदस्य गण बारी-बारी से उन्हें प्रसाद परोस रहे थे वहां उपस्थित काफी संख्या में जरूरतमंद राह जन सभी लोग बड़े ही चाव से व्यंजन का लुफ्त उठा रहे थे और फाउंडेशन के पदाधिकारी व सदस्यों को बधाई दे रहे थे इस आयोजन को लेकर। फाउंडेशन के अध्यक्ष जयशंकर भारद्वाज ने बताया की मातृत्व फाउंडेशन कई क्षेत्रों में कार्य करती है जिसमें प्रमुखता से बच्चों के शिक्षा से जुड़े गरीबों के लिए ठंड में राहत का कार्य और सनातन संस्कृति से जुड़े पर्व पर उचित प्रसाद के द्वारा सहयोग के द्वारा उसे कार्य का किया जाना इस अवसर पर कई वरिष्ठ जन-जन वहां उपस्थित रहे अधिवक्ता अर्जुन शर्मा,संजीत चौबे अनिल चौधरी विनोद गुप्ता जी श्री राजीव वैश्य,विनोद केसरी , अजय तिवारी,सर्वेश दुबे, नंदू विनोद तिवारी, आर पी त्रिपाठी, राकेश सुभाष दीपक पांडे,राकेश कुमार, राजेंद्र सोनकर, मुदस्सिर, अरविंद सोनी,अभिषेक सेठ , मनोज सेठ, अशोक सिंह, उमाशंकर सिंह, साथ ही सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे