Bansgaon Sandesh
Login
Nitish Kumar
Gorakhpurलगभग २० घंटे पहले

कैंट क्षेत्र में चली गोली: युवक घायल, युवती समेत दो आरोपी हिरासत में, आपराधिक इतिहास की जांच

कैंट  क्षेत्र में चली गोली: युवक घायल, युवती समेत दो आरोपी हिरासत में, आपराधिक इतिहास की जांच

गोरखपुर। कैंट थाना क्षेत्र के सिंघड़िया इलाके में मंगलवार शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब फिजियो केयर सेंटर के पास युवकों के दो गुटों के बीच हुए विवाद के दौरान गोली चल गई। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से एक युवती समेत दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फिजियो केयर सेंटर के पास किसी बात को लेकर दो गुटों में विवाद शुरू हुआ, जिसमें कुल पांच लोग शामिल थे—चार युवक और एक युवती। विवाद बढ़ने पर कुछ लोगों ने एक युवक पर ईंट से हमला कर दिया, जबकि कुछ अन्य बीच-बचाव का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने पिस्तौल निकालकर लोगों को धमकाना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि युवती ने उससे पिस्तौल लेकर अपने पास रख ली। कुछ ही देर बाद अचानक गोली चल गई, जिससे एक युवक के पेट में गोली लग गई। गोली चलने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही कैंट थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने युवती को मौके से हिरासत में ले लिया, जबकि एक अन्य आरोपी को भी पकड़ा गया है। घायल युवक को इलाज के लिए एम्स भेजा गया, जहां उसकी हालत पर नजर रखी जा रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ कैंट योगेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम ने घटनास्थल से मोबाइल फोन और गोली के खोखे की तलाश की। बताया जा रहा है कि गोली चलने के समय मौके पर 100 से अधिक लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके। प्रारंभिक जांच में हिरासत में ली गई युवती के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी सामने आ रही है, जिसकी पुष्टि पुलिस रिकॉर्ड खंगाल कर की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

0 likes
0 comments0 shares