युवक पर कूटरचित दस्तावेज से दो पासपोर्ट बनवाने पर मुकदमा-दर्ज मदरिया ।

युवक पर कूटरचित दस्तावेज से दो पासपोर्ट बनवाने पर मुकदमा-दर्ज मदरिया । ------------ • गोला और बड़हलगंज क्षेत्र में नहीं रुक रहा फर्जी पासपोर्ट का खेल गोला थाना क्षेत्र से एक ही व्यक्ति द्वारा अलग–अलग नाम, पता व जन्मतिथि बदलकर दो पासपोर्ट बनवाने और उनका उपयोग कर विदेश यात्रा करने का खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में मामला फर्जी दस्तावेज, छल और कूट रचना से जुड़ा पाए जाने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पासपोर्ट सत्यापन की जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि ग्राम कोडिया थाना गोला निवासी राधेश्याम यादव पुत्र विश्वनाथ यादव ने वर्ष 2014 में पासपोर्ट संख्या M4666821 जन्मतिथि 15 सितंबर 1992 दर्शाकर बनवाया था। इसके बाद वर्ष 2022 में उसी व्यक्ति ने अलग जन्मतिथि 1 जनवरी 1988 और विवरण बदलकर दूसरा पासपोर्ट संख्या V7554903 बनवा लिया। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि दोनों पासपोर्ट एक ही व्यक्ति द्वारा अलग-अलग समय पर नाम, पता व जन्मतिथि में हेरफेर कर प्राप्त किए गए। भौतिक सत्यापन और अभिलेखों की जांच में कूट रचित दस्तावेजों के प्रयोग की पुष्टि हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से उक्त पासपोर्ट के सहारे विदेश में भी रह चुका है। मामले में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) तथा पासपोर्ट अधिनियम 1967 की धारा 12 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस प्रकरण ने एक बार फिर सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जब आए दिन फर्जी दस्तावेजों पर पासपोर्ट बनने के मामले सामने आ रहे हैं, तो आखिर सत्यापन प्रक्रिया में चूक कहां हो रही है?