अमेठी प्रीमियर लीग ट्रायल का द्वितीय दिवस उत्साहपूर्ण संपन्न,30 को भी जारी

अमेठी प्रीमियर लीग ट्रायल का द्वितीय दिवस उत्साहपूर्ण संपन्न,30 को भी जारी रहेगा ट्रायल सूरज की हल्की धूप से खिले खिलाड़ियों के चेहरे अमेठी। अमेठी प्रीमियर लीग के लिए गौरीगंज में दूसरे दिन का ट्रायल संपन्न हुआ।विभिन्न केटेगरी में बैट्समैन तेज गेंदबाज 68,स्पिनर लेग 60, ऑफ़ स्पिनर 70 ने अपना ट्रायल दिया।यूपी के पूर्व चयनकर्ता उबैद कमाल और यूपी पुलिस टीम के कोच और पूर्व रणजी खिलाड़ी विश्वजीत सिंह की देखरेख में चयन की प्रक्रिया पूरी हुई। चयन प्रक्रिया 30 दिसंबर को भी जारी रहेगी।अमेठी प्रीमियर लीग के चेयरमैन राजेश तिवारी ने बताया कि ये ट्रायल युवा खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका है।इससे ग्रामीण प्रतिभाओं को चमकने का एक अच्छा अवसर प्राप्त होगा। बच्चों के उत्साहवर्धन के साथ ही उज्जवल भविष्य भी तय होगा।।क्रिकेट लीग्स का उद्देश्य तेज गति, उच्च स्कोरिंग और रोमांचक मैच प्रदान करना,खिलाड़ियों की प्रतिभा विकास,युवा खिलाड़ियो को सुनहरा मौका देना है।बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के प्रयास की यह एक सीढ़ी है जहां से चमकते खिलाड़ी अपने भविष्य की मंजिल तय करेंगे। ट्रायल में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अयोध्या,गोंडा,हरदोई आदि जनपदों के खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया।ट्रायल में अमेठी प्रीमियर लीग के चेयरमैन राजेश तिवारी,डीसीए निदेशक प्रांजल तिवारी,मुकेश यादव,कोआर्डिनेटर गोविंद मौर्य, मीडिया प्रभारी संतोष पाण्डेय, रणजी खिलाड़ी अभिनव सिंह,अमित तिवारी कोच,ध्रुव, निहाल, चंदन के साथ आयोजन समिति के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।सूरज की हल्की धूप ने खिलाड़ियों के चेहरे पर उत्साह का दिया।