Bansgaon Sandesh
Login
Sant Kabir Nagar७ दिन पहले

जनपद न्यायाधीश ने "जीवन को हां, नशे को न" की दिलाई शपथ

जनपद न्यायाधीश ने "जीवन को हां, नशे को न" की दिलाई शपथ

जनपद न्यायाधीश ने "जीवन को हां, नशे को न" की दिलाई शपथ राष्ट्रीय युवा सप्ताह पर सिविल कोर्ट सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम संत कबीर नगर 05 जनवरी 2026 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में आगामी 12 जनवरी को मनाए जाने वाले स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सोमवार को जनपद न्यायालय सभागार में राष्ट्रीय युवा सप्ताह कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मा0 जनपद न्यायाधीश मोहन लाल विश्वकर्मा ने न्यायिक अधिकारी समेत पराविधिक स्वयं सेवक व पैनल लायर्स को ड्रग्स जैसे अन्य दुर्व्यसन को दूर करने हेतु "जीवन को हां और ड्रग्स को ना" की शपथ दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद न्यायाधीश मोहन लाल विश्वकर्मा ने कहा कि 5 जनवरी से स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी तक चलने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम में जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होने हैं। कार्यक्रम विभिन्न स्वरूपों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया जायेगा। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करने पर बल दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज देवेंद्र नाथ गोस्वामी ने सप्ताह भर के कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत करते हुए लोगों को उत्साह के साथ अपनी सहभागिता दर्ज कराने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन करते हुए चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने विवेकानंद के विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद एक दार्शनिक व संन्यासी जीवन व्यतीत करते हुए योग व वेदांत को विश्व के समक्ष प्रस्तुत किया। इस दौरान प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय नासिर अहमद, अपर जिला जज गजेंद्र, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चेतना त्यागी, सिविल जज संजय राज पांडेय, न्यायिक अधिकारी सुनील कुमार सिंह, मिमोह यादव, भारती तायल, अशोक कुमार कसौधन, निधि मिश्रा, नरेंद्र कुमार यादव, अभिनव त्रिपाठी, एलएडीसीएस चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव, संजीव कुमार पांडेय, मो. दानिश, प्रज्ञा श्रीवास्तव, प्राधिकरण लिपिक आर.भवन चौधरी, पैनल लायर्स सुरेश चंद्र पांडेय, इमरान खान, रंजू यादव, पीएलवी त्रिलोकी सिंह, अफराक अहमद, मंजू रानी, जयशंकर यादव, मुलायम सिंह यादव समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

601 likes
0 comments0 shares