B
Gorakhpurलगभग ३ घंटे पहले
प्रयागराज में आयोजित तीर्थ यात्रा के लिए बेलघाट क्षेत्र के मिश्रौलिया ग्राम

प्रयागराज में आयोजित तीर्थ यात्रा के लिए बेलघाट क्षेत्र के मिश्रौलिया ग्राम से श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। बेलघाट बांसगांव संदेश।। मां गंगा में पावन डुबकी लगाने तथा गंगा-यमुना-सरस्वती के त्रिवेणी संगम में स्नान करने की प्रबल आस्था के साथ सैकड़ों भक्त प्रयागराज के लिए रवाना हुए। भक्तों के इस विशाल काफिले को देखकर पूरा क्षेत्र भक्ति और श्रद्धा के रंग में रंगा नजर आया। यात्रा के दौरान जयकारों और धार्मिक उल्लास से वातावरण भक्तिमय हो गया। क्षेत्रवासियों ने तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दीं और उनकी मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की। मां गंगा के प्रति अगाध श्रद्धा और सनातन परंपराओं की जीवंत झलक प्रस्तुत करती यह यात्रा क्षेत्र के लिए एक बेहद खूबसूरत और प्रेरणादायक दृश्य रही।
0 likes
0 comments0 shares