Bansgaon Sandesh
Login
Rahul kumar singh
Sultanpur४ दिन पहले

ठंड से राहत की पहल: फूलपुर बघौना में हजार जरूरतमंदों को बांटे

ठंड से राहत की पहल: फूलपुर बघौना में हजार जरूरतमंदों को बांटे कंबल-शाल सुल्तानपुर।कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से गुरुवार को बल्दीराय तहसील क्षेत्र के फूलपुर बघौना गांव में भव्य कंबल व शाल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामाजिक सरोकार से जुड़े इस कार्यक्रम में क्षेत्र के गरीब, असहाय और जरूरतमंद परिवारों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म वस्त्र वितरित किए गए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहम्मद ताहिर खान रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सामाजिक संवेदनशीलता ही मानवता का मूल है और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना2 ही वास्तविक विकास है। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने अपने कर-कमलों से लगभग एक हजार गरीब व असहाय लाभार्थियों को कंबल तथा समाज के सैकड़ों सम्मानित नागरिकों को शाल2 वितरित कर सम्मानित किया। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आई,वहीं बुजुर्गों ने आयोजकों और मुख्य अतिथि को आशीर्वाद दिया।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद जुनैद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की पूरे क्षेत्र में सराहना की गई। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर सामाजिक सहयोग की यह पहल आगे भी निरंतर जारी रहेगी,ताकि कोई भी जरूरतमंद स्वयं को बेसहारा न महसूस करे।कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र शुक्ला ने किया। इस अवसर पर प्रधान राजेश तिवारी, युवा समाजसेवी व सपा नेता मोहम्मद साद, श्रीनिवास शुक्ला, प्रतीक यादव, रवि यादव, मुफीद अहमद, जुबैर अहमद, महबूब अहमद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, समाजसेवी व प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

300 likes
0 comments0 shares