Bansgaon Sandesh
Login
Krishna Prakash Pandey
Gorakhpurलगभग १ घंटा पहले

नगर पंचायत घघसरा में सफाईमित्रों को ट्रैकसूट वितरण

नगर पंचायत घघसरा में सफाईमित्रों को ट्रैकसूट वितरण

घघसरा गोरखपुर। बांसगांव संदेश।नगर पंचायत घघसरा में सोमवार को सफाईमित्रों के सम्मान एवं सुविधा के लिए ट्रैकसूट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर दुबे एवं अधिशासी अधिकारी अमित नायक ने संयुक्त रूप से सफाईमित्रों को ट्रैकसूट वितरित किए।इस अवसर पर अध्यक्ष प्रभाकर दुबे ने कहा कि सफाईमित्र नगर की स्वच्छता व्यवस्था की नींव हैं और उनके परिश्रम से ही नगर स्वच्छ एवं सुंदर बना रहता है। उन्होंने कहा कि सफाईमित्रों के हितों की रक्षा और सुविधाओं में बढ़ोतरी नगर पंचायत की प्राथमिकता है।अधिशासी अधिकारी अमित नायक ने कहा कि सफाईमित्रों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्य सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत लगातार प्रयास कर रही है। ट्रैकसूट वितरण से उन्हें ठंड के मौसम में कार्य करने में सुविधा मिलेगी।ट्रैकसूट पाकर सफाईमित्रों में उत्साह देखा गया और उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष एवं प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत के अन्य कर्मचारी एवं गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

1 likes
0 comments0 shares