Bansgaon Sandesh
Login
A
Gorakhpur९ दिन पहले

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सामने अतिक्रमण और अवैध टैक्सी स्टैंड से जाम का झाम

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सामने अतिक्रमण और अवैध टैक्सी स्टैंड से जाम का झाम

गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने अतिक्रमण और अवैध टैक्सी स्टैंड ने शहर की यातायात व्यवस्था को पूरी तरह पंगु कर दिया है। सुबह से शाम तक यहां लगने वाला जाम मरीजों, तीमारदारों और एंबुलेंस के लिए बड़ी परेशानी बन चुका है। कॉलेज गेट के दोनों ओर सड़क पर खड़ी टैक्सियां, ऑटो और ई-रिक्शा मनमाने ढंग से सवारी भरते हैं। फुटपाथों पर ठेले, अस्थायी दुकानें और अवैध पार्किंग ने सड़क की चौड़ाई और कम कर दी है। नतीजा, कुछ ही मिनटों का रास्ता आधे घंटे में तय होता है। फंसती है एंबुलेंस, बजते रहते है सायरन सबसे गंभीर स्थिति तब बनती है जब इमरजेंसी में एंबुलेंस जाम में फंस जाती है। कई बार सायरन बजते रहते हैं, लेकिन रास्ता नहीं मिलता। मरीजों और उनके परिजनों का कहना है कि यह हालात जानलेवा साबित हो सकते हैं। स्थानीय लोगों ने क्या कहा स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम और यातायात पुलिस की ओर से कभी-कभार कार्यवाही होती है, लेकिन वह औपचारिक बनकर रह जाती है। कार्यवाही के कुछ घंटों बाद ही हालात फिर वही हो जाते हैं। अवैध टैक्सी स्टैंड को लेकर कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। व्यापारियों और चालकों का तर्क व्यापारियों और चालकों का तर्क है कि वैकल्पिक पार्किंग और अधिकृत स्टैंड की व्यवस्था नहीं है, इसलिए सड़क पर खड़ा होना मजबूरी है। वहीं नागरिकों का कहना है कि नियम सबके लिए बराबर होने चाहिए और मेडिकल कॉलेज जैसे संवेदनशील स्थान के सामने किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। क्या प्रशासन कार्यवाही करेगा अब सवाल यह है कि क्या प्रशासन ठोस कार्रवाई कर पाएगा या बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सामने जाम का यह झाम यूं ही मरीजों की परीक्षा लेता रहेगा? एसपी ट्रैफिक का नहीं उठा फोन वहीं इसके संदर्भ में एसपी ट्रैफिक राज कुमार पांडे से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई पर उनके सीयूजी नंबर की घंटी तो बजी लेकिन फोन नहीं उठा।

800 likes
0 comments1 shares