Bansgaon Sandesh
Login
Sant Kabir Nagar६ दिन पहले

सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु आमजन से किया गया संवाद

सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु आमजन से किया गया संवाद

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना मेंहदावल अन्तर्गत कस्बा मेंहदावल में किया गया पैदल गश्त सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु आमजन से किया गया संवाद दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठानों पर CCTV कैमरे लगाने हेतु किया गया प्रोत्साहित पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना द्वारा क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्वदवन सिंह की मौजूदगी में थाना मेंहदावल क्षेत्रान्तर्गत सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं जनता में सुरक्षा की भावना को बढ़ाने हेतु कस्बा मेंहदावल में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया गया । पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने आम नागरिकों से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया । महोदय द्वारा जनसामान्य से अपील किया गया कि वे अपने-अपने घरों, कालोनियों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरें जरुर लगवाएं और कम से कम एक कैमरे से सड़क पर भी निगरानी रखें, जिससे कि अपराधिक व असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा सके, आपका यह छोटा सा प्रयास कानून व्यवस्था बेहतर करने में बहुत कारगर होगा तथा फुटपाथ के किनारे ठेले तथा अनियमित तरीके से किये गये वाहन पार्किंग कर किये गए अतिक्रमण को हटवाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । आम जनमानस को यातायात जागरुकता के नियमों के बारें में जागरुक करते हुए वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड से न चलाने के साथ लोगों से अपील भी किया गया कि वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करें । इस दौरान थानाध्यक्ष मेंहदावल सुरेन्द्र कुमार सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक दुर्गेश पाण्डेय सहित अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे|

601 likes
0 comments0 shares