Bansgaon Sandesh
Login
B
Gorakhpur१२ दिन पहले

भीषण ठंड में गरीबों को राहत: बेलघाट में 1000 जरूरतमंदों को वितरित

भीषण ठंड में गरीबों को राहत: बेलघाट में 1000 जरूरतमंदों को वितरित

भीषण ठंड में गरीबों को राहत: बेलघाट में 1000 जरूरतमंदों को वितरित किए गए कंबल बेलघाट बांसगांव संदेश।। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर प्रदेश भर में भीषण ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले की प्रत्येक तहसील और गांव में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि कोई भी गरीब, असहाय, विधवा, दिव्यांग या बुजुर्ग ठंड से परेशान न हो। बेलघाट क्षेत्र में खजनी विधानसभा के विधायक श्री राम चौहान जी के नेतृत्व में भव्य कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 1000 कंबलों का वितरण किया गया। विधायक श्री राम चौहान जी, वरिष्ठ समाजसेवी रणवीर शाही चंचल शाही ने स्वयं अपने हाथों से गरीब, असहाय, बुजुर्ग एवं महिलाओं को कंबल वितरित किए, जिससे लोगों को ठंड से बड़ी राहत मिली। कंबल वितरण के दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक समाजसेवी एवं प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे। मंडल अध्यक्ष श्री बजरंगी सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री तारकेश्वर मिश्रा, श्री विनय कुमार शाही, श्री शैलेंद्र प्रताप शाही, श्री निलेश मिश्रा, श्री रामचंद्र शाही सहित तमाम सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कंबल पाकर महिलाओं एवं बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी और संतोष की रौनक साफ दिखाई दी। लाभार्थियों ने प्रदेश सरकार एवं जनप्रतिनिधियों के इस मानवीय और जनकल्याणकारी प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हर गांव और ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाकर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जा रहे हैं। यह पहल सरकार की संवेदनशीलता और गरीबों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है

1200 likes
0 comments2 shares