Bansgaon Sandesh
Login
Kailash Bihari
Sonbhadra७ दिन पहले

*मानवता की सेवा में उमड़े हाथः ओबरा में 'नेकी की दुकान' का भव्य शुभारंभ भव्य शुभारंभ

*मानवता की सेवा में उमड़े हाथः ओबरा में 'नेकी की दुकान' का भव्य शुभारंभ भव्य शुभारंभ

*मानवता की सेवा में उमड़े हाथः ओबरा में 'नेकी की दुकान' का भव्य शुभारंभ* ओबरा (सोनभद्र): नर सेवा ही नारायण सेवा है, इसी संकल्प को चरितार्थ करते हुए जय माँ विंध्यवासिनी सेवा समिति द्वारा लगातार नौ वर्षों की गौरवशाली परंपरा को जारी रखते हुए इस वर्ष भी 'नेकी की दुकान' का भव्य उद्घाटन किया गया। वरिष्ठ समाजसेवी व राष्ट्रीय खिलाड़ी रमेश सिंह यादव ने फीता काटकर इस पुण्य कार्य का शुभारंभ किया। उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कड़कड़ाती ठंड में गरीबों को तन ढकने के लिए वस्त्र उपलब्ध कराना सबसे बड़ा दान है। *जरूरतमंदों के चेहरे पर आई मुस्कान* कार्यक्रम के पहले ही दिन बड़ी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं अपनी आवश्यकतानुसार नए कंबल, टोपी, मोजा, चप्पल और गर्म वस्त्र पाकर भावुक हो उठे। समिति के संयोजक आनंद कुमार वर्मा (राजन) ने बताया कि यह अभियान आगामी दो महीनों तक निरंतर जारी रहेगा, जहाँ हर गरीब और असहाय व्यक्ति को निःशुल्क कपड़े वितरित किए जाएंगे। *जनसहयोग से ही संभव है सेवा* समिति के अध्यक्ष संतोष नायक ने कहा, "यह पुनीत कार्य केवल आप सभी भाइयों और सहयोगियों के प्रेम और दान से संभव हो पाया है। हम केवल एक माध्यम हैं, असली श्रेय उन दानदाताओं को जाता है जो दूसरों के दुःख को अपना समझते हैं।" समिति की अपीलः आप भी बनें इस नेक पहल का हिस्सा समिति ने समस्त सामर्थ्यवान नागरिकों से विनम्र अनुरोध किया है कि यदि आपके पास नए या पुराने (साफ-सुथरे) कपड़े हों, तो कृपया उन्हें 'नेकी की दुकान' में दान करें। आपका एक छोटा सा योगदान किसी जरूरतमंद को भीषण ठंड से बचा सकता है। *पता: चर्च गेट के सामने, गाँधी मैदान रोड, सेक्टर 4, ओबरा (सिविल ऑफिस के बगल में)।* इनका रहा विशेष सहयोग LTE2 इस अवसर पर सिविल ऑफिस सेक्टर 4 के शेषनाथ यादव का विशेष आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने इस नेक कार्य के लिए स्थल की अनुमति प्रदान की। कार्यक्रम में सुरेश कुमार, उपाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, अनूप सेठ सहित समिति के सदस्य सलमान खान, फिरोज खान, राजू बनारसी, अरुण सेठ, चंद्र प्रताप सिंह, संतोष प्रजापति, आरके सिंह, दिनेश पाठक, मनोज विश्वकर्मा, सुभाष चौगले, प्रमोद प्रजापति, संदीप पाल और विकास इलाहाबादी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

600 likes
0 comments1 shares