Bansgaon Sandesh
Login
Rajkumar Raj
Gorakhpur८ दिन पहले

थाना कैण्ट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हत्या के प्रयास का अभियुक्त हुआ

थाना कैण्ट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हत्या के प्रयास का अभियुक्त हुआ

थाना कैण्ट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हत्या के प्रयास का अभियुक्त हुआ गिरफ्तार गोरखपुर। जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना कैण्ट पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। हत्या के प्रयास के एक गंभीर मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में की गई। थाना कैण्ट पर पंजीकृत मु0अ0स0 005/2026, धारा 109(1), 117(2) बीएनएस के अंतर्गत अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र रामू, निवासी ग्राम श्रीनगर, थाना फूलबेहड़, जनपद लखीमपुर खीरी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। पुलिस के अनुसार घटना दिनांक 02 जनवरी 2026 की है। अभियुक्त ने वादी के कमरे में घुसकर उस समय हमला किया, जब वह सो रहा था। जान से मारने की नीयत से अभियुक्त द्वारा ईंट से वार किया गया, जिससे वादी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना कैण्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियुक्त की तलाश तेज की और उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में घटना से संबंधित तथ्य सामने आए हैं। पुलिस द्वारा घायल का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया तथा आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में किसी भी प्रकार के गंभीर अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि अथवा अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को दें, जिससे समय रहते कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

701 likes
0 comments1 shares