Bansgaon Sandesh
Login
R
Gorakhpurलगभग २ घंटे पहले

बेलघाट में बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

बेलघाट में बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

बेलघाट।बेलघाट बांसगांव संदेश।।बेलघाट क्षेत्र के शंकरपुर चौराहे स्थित अशोक सम्राट स्थल पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रहीं सुश्री बहन मायावती का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के हजारों लोगों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के तहत बेलघाट ब्लॉक से लेकर लगभग तीन किलोमीटर दूर शंकरपुर चौराहे तक भव्य रैली निकाली गई। रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए बहन मायावती के जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। शंकरपुर चौराहे पर अशोक सम्राट स्थल पर पहुंचकर रैली एक सभा में परिवर्तित हो गई, जहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हुई। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सुश्री मायावती का शासनकाल उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून-व्यवस्था, सामाजिक न्याय और विकास कार्यों के लिए जाना जाता है। उन्होंने बहुजन समाज के उत्थान के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किए, जिन्हें प्रदेश की जनता आज भी याद करती है। इस अवसर पर मुख्य रूप से राममिलन गौड़, लालचंद भारती, अनिल यादव, मनोज गौड़, कन्हैया लाल यादव, प्रधान राम सुंदर मौर्या, रामबृक्ष प्रजापति, अजय गौतम, साधु शरण, वरिष्ठ नेता सुनील यादव, रामदरश, बड़े बाबू, जांगीलाल, दिनेश गौड़, शैलेश मौर्य सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर बहन मायावती के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की।

0 likes
0 comments0 shares