Bansgaon Sandesh
Login
Nitish Kumar
Mirzapur३ दिन पहले

बलुआ बजाहुर में युवती का शव मिलने से सनसनी!

बलुआ बजाहुर में युवती का शव मिलने से सनसनी!

मिर्जापुर। जिले के चुनार थाना क्षेत्र के सक्तेशगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत बलुआ बजाहुर में एक युवती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण एवं थाना चुनार पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और शव की गहन जांच-पड़ताल की। जांच में मृतका की पहचान अंशू चौरसिया, पत्नी किशन चौरसिया, निवासी अमरा थाना कंदवा, जनपद चन्दौली, उम्र लगभग 22 वर्ष के रूप में हुई। मृतका की माता ने बताया कि अंशू की पहले दो शादियां हो चुकी थीं और वर्तमान में वह अपने परिजनों और ससुराल से अलग रह रही थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतका किसी परिचित व्यक्ति के साथ बलुआ बजाहुर आई थी, जिसके साथ घटना घटित होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए चन्दौली और मुगलसराय दोनों स्थानों पर पुलिस टीमें तैनात की गई हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले में संलिप्त अभियुक्तों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए घटनास्थल और संबंधित क्षेत्रों में गहन जांच कर रही है और वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

300 likes
0 comments0 shares