Bansgaon Sandesh
Login
Kailash Bihari
Sonbhadraलगभग २ घंटे पहले

सोनभद्र।ओबरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी–शक्तिनगर मार्ग को जोड़ने वाले डाला ओबरा संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गौड़ द्वारा किया गया पूजन अर्चन

सोनभद्र।ओबरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी–शक्तिनगर मार्ग को जोड़ने वाले डाला ओबरा संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गौड़ द्वारा किया गया पूजन अर्चन

सोनभद्र।ओबरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी–शक्तिनगर मार्ग को जोड़ने वाले डाला से ओबरा (गजराज नगर) तक लंबे समय से प्रतीक्षित सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य का शुभारंभ मंगलवार को समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव सिंह गोड़ द्वारा विधिवत पूजन-अर्चन एवं नारियल फोड़कर किया गया। इस अवसर पर मार्ग को प्रतीकात्मक रूप मिट्टी पर फावड़ा चलाकर कार्य की शुरुआत की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गजराज नगर–डाला को जोड़ने वाले लगभग 4 किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग की मरम्मत की मांग स्थानीय लोगों द्वारा काफी समय से की जा रही थी। लगातार ज्ञापन और मांग के बाद अब इस महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण कार्य को स्वीकृति मिली, जिससे क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है।इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष ओबरा शिवनाथ जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष चोपन भगवान दास केशरी, वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश सिंह पटेल, संजीव त्रिपाठी, पूर्व प्रधान राजाराम यादव, पूर्व मण्डल अध्यक्ष ओबरा सतीश पाण्डेय, मनोज त्रिपाठी बाबा, मण्डल महामंत्री श्रीमती सरिता पटेल, पूर्व जिलामंत्री श्रीमती सुनीता पाण्डेय, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह, उत्कर्ष सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। इस मौके पर राज्यमंत्री संजीव सिंह गोड़ ने कहा कि “काफी लंबे समय से लोग इस मार्ग की जर्जर स्थिति को लेकर परेशान थे। सड़क निर्माण से आवागमन सुगम होगा और स्थानीय जनता को सीधा लाभ मिलेगा।उत्तर प्रदेश सरकार निरंतर ही क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

0 likes
0 comments0 shares