Bansgaon Sandesh
Login
Rahul kumar singh
Sultanpur१२ दिन पहले

यातायात सुधार को लेकर एसपी का सख्त रुख, खुद ही उतरे सड़क

यातायात सुधार को लेकर एसपी का सख्त रुख, खुद ही उतरे सड़क पर, राहुल चौराहा, बाधमंडी समेत शहर में जाम से मिलेगी राहत *सुलतानपुर*। जनपद में बढ़ती यातायात समस्या को लेकर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर कुँवर अनुपम सिंह ने मंगलवार को नगर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर यातायात की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया तथा अधिकारियों को व्यवस्था और अधिक सुचारू व सुरक्षित बनाने के निर्देश दिए। विशेष रूप से राहुल चौराहा और बांधमंडी चौराहे पर लगने वाले जाम को गंभीरता से लेते हुए अतिक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण, पीक आवर्स में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और बेहतर ट्रैफिक मैनेजमेंट के निर्देश दिए गए। एसपी ने कहा कि आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह पुलिस की प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर सौरभ सामन्त, शाहगंज चौकी प्रभारी शिवानंद यादव,यातायात प्रभारी निरीक्षक रामनिरंजन सहित संबंधित चौकी इंचार्ज मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से भी यातायात नियमों के पालन और पुलिस सहयोग की अपील की।

1200 likes
0 comments0 shares