Bansgaon Sandesh
Login
Tapan Kumar Bose
Lucknow१३ दिन पहले

सहारा शहर की जमीन पर बनेगा यूपी विधानसभा का नया भवन, आवास

सहारा शहर की जमीन पर बनेगा यूपी विधानसभा का नया भवन, आवास

सहारा शहर की जमीन पर बनेगा यूपी विधानसभा का नया भवन, आवास विभाग, पीडब्ल्यूडी को मिली जिम्मेदारी राजधानी में स्थित सहारा शहर की जमीन पर नया विधानसभा भवन बनाने की कवायद तेज हो गई है। इसकी जिम्मेदारी आवास विभाग और पीडब्ल्यूडी को सौंपी गई है। लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बसा सहारा शहर से खाली करवाई गई जमीन नए विधान भवन के निर्माण की कवायद तेज हो गई है। आवास विभाग की देखरेख में PWD को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। राज्य संपत्ति विभाग की ओर से नए विधान भवन के निर्माण को लेकर 23 दिसंबर को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई थी, जिसमें भवन के स्वरूप, डिजाइन और भूमि चयन से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा की गई। नए विधान भवन और सचिवालय परिसर के निर्माण व विकास के लिए शासन ने विभागीय जिम्मेदारियां तय कर दी हैं। आवास एवं शहरी नियोजन विभाग को इस परियोजना का नोडल विभाग बनाया गया है। PWD को एक मुख्य अभियंता की अगुआई में विशेष कार्य इकाई गठित कर परियोजना को आगे बढ़ाने के निर्देश दिया गया है। बैठक में सहारा की जमीन को अंतिम विकल्प माना गया है। इसकी विधिक स्थिति की भी जानकारी ली गई है। नोडल विभाग और PWD के बीच समयसीमा तय करने पर भी बात हुई है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) वीसी को सभी आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं

1200 likes
0 comments0 shares