Bansgaon Sandesh
Login
Sant Kabir Nagar१० दिन पहले

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा महिला थाना का किया गया औचक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा महिला थाना का किया गया औचक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा महिला थाना का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु, दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश निर्माण सामग्री की गुणवता की जांच के साथ निर्माणाधीन थाना/बाउड्री वाल कार्य को जल्द पुरा कराने हेतु संबंधित को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश साफ सफाई व्यवस्था में लापरवाही पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बन्धित को लगाई गई फटकार आज दिनाँक 02.01.2026 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना द्वारा महिला थाना का औचक निरीक्षण किया गया । महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु, आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया साथ ही साथ बैरक, कार्यालय, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क आदि को चेक किया गया। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के दृष्टिगत संबंधित को फटकार लगाई गयी और इन्हें अद्यतन रखने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिस कर्मी को आने वाली महिला फरियादियों की समस्या को सहानुभूति पूर्वक सुनकर उनका तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए गये । पुलिस अधीक्षक द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि कार्यालय एवं थाना परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा नियमित रूप से साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण न केवल कार्यक्षमता बढ़ाता है, बल्कि आम जनता पर भी सकारात्मक प्रभाव डालता है। साथ ही चेतावनी दी गई कि भविष्य में साफ-सफाई में किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध आवश्यक विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी धनघटा अभयनाथ मिश्रा प्रतिसार निरीक्षक रामबली यादव महिला थानाध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या, पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक दुर्गेश पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

901 likes
0 comments1 shares