Bansgaon Sandesh
Login
Tapan Kumar Bose
Gorakhpur५ दिन पहले

आज गोरखपुर आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ निर्माणाधीन गोरखपुर-पिपराइच फोरलन मार्ग का करेंगे

आज गोरखपुर आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ निर्माणाधीन गोरखपुर-पिपराइच फोरलन मार्ग का करेंगे निरीक्षण दो रैन बसेरों का निरीक्षण कर जरूरतमंदों में करेंगे कंबल वितरण रेती चौक जाकर परमेश्वर प्रसाद को अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि गोरखपुर । विकास कार्यों का जायजा लेने और जनसेवा के अपने अभियान को गति देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोरखपुर आएंगे। इस दौरान वह फोरलेन रोड कनेक्टिविटी की महत्वपूर्ण परियोजना (गोरखपुर-पिपराइच फोरलेन) का स्थलीय निरीक्षण करेंगे, महानगर में दो रैन बसेरों की व्यवस्थाओं को परखेंगे और जरूरतमंदों में कंबल वितरित करेंगे। अपने इस दौरे में मुख्यमंत्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ जुड़े रहे, दिवंगत समाजसेवी परमेश्वर प्रसाद के रेती चौक स्थित आवास पर जाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह करीब दस बजे गोरखपुर आएंगे। सबसे पहले वह रेती चौक पर परमेश्वर प्रसाद के घर (रामप्रसाद ऑप्टिशियन) जाएंगे। परमेश्वर प्रसाद का विगत दिनों निधन हो गया। मुख्यमंत्री उन्हें श्रद्धांजलि देकर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाएंगे। यहां से वह गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे और तत्पश्चात शाम करीब चार बजे निर्माणाधीन गोरखपुर-पिपराइच फोरलेन मार्ग का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। सड़क निर्माण की प्रगति का हाल जानने के बाद सीएम योगी राप्तीनगर और मोहरीपुर में स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण और यहां जरूरतमंदों में कंबल वितरित करेंगे।

400 likes
0 comments0 shares