Bansgaon Sandesh
Login
R
Gorakhpurलगभग २ घंटे पहले

मकर संक्रांति पर श्रद्धा-भक्ति का संगम, ग्रामीण अंचल में मंदिरों पर उमड़ा

मकर संक्रांति पर श्रद्धा-भक्ति का संगम, ग्रामीण अंचल में मंदिरों पर उमड़ा

मकर संक्रांति पर श्रद्धा-भक्ति का संगम, ग्रामीण अंचल में मंदिरों पर उमड़ा आस्था का सैलाब बेलघाट बांसगांव संदेश।। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में आस्था, भक्ति और सेवा भाव का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। मंदिरों में भक्ति गीतों की मधुर ध्वनि, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ और प्रसाद वितरण ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया। बेलघाट क्षेत्र के मड़हा के पांडे पुर ग्राम पंचायत स्थित वर्षों पुराने प्राचीन धार्मिक मंदिर में परंपरानुसार इस वर्ष भी भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भगवान को खिचड़ी, पूरी और सब्जी का भोग अर्पित किया गया, तत्पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। भक्तों ने इसे प्रसाद नहीं, बल्कि ईश्वरीय कृपा का स्वरूप मानकर श्रद्धा पूर्वक ग्रहण किया। मंदिर के पुजारी एवं आस्था के प्रचारक नित्यानंद मिश्रा ने बताया कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। गुरु-भक्तों की सहभागिता से हर वर्ष मकर संक्रांति पर खिचड़ी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है। मंदिर परिसर में सत्संग, पूजा-अर्चना और स्वामी जी को भोग अर्पण कर प्रसाद वितरण किया जाता है, जिससे भक्तों के जीवन में आध्यात्मिक चेतना का संचार होता है। उन्होंने यह भी कहा कि मकर संक्रांति के साथ-साथ गुरु पूर्णिमा जैसे अन्य आध्यात्मिक पर्वों पर भी यहां भंडारे का आयोजन होता है। संत-महात्माओं की पावन उपस्थिति में सत्संग का आयोजन कर धर्म, भक्ति और सेवा का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाता है। इस पावन आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि ग्रामीण अंचल में आज भी सनातन परंपराएं जीवंत हैं, जहां भक्ति, सेवा और समर्पण के माध्यम से समाज को आध्यात्मिक दिशा प्रदान की जाती है।

0 likes
0 comments0 shares