संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जयंती महोत्सव का भव्य समापन, बंगरसिया में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई गुरु घासीदास जयंती, विधायक रामेश्वर शर्मा रहे मुख्य अतिथि

भोपाल (बंगरसिया)। संत शिरोमणि परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती महोत्सव का आयोजन सतनामी समाज सेवा समिति, सीआरपी गेट नंबर-2, बंगरसिया द्वारा श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ किया गया। महोत्सव का भव्य समापन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन, श्रद्धालु और भक्तगण उपस्थित रहे। यह जानकारी समिति अध्यक्ष दिलीप दिवाकर (बंगरसिया) ने दी। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रामेश्वर शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने गुरु घासीदास बाबा के मंदिर के लिए ₹2 लाख की आर्थिक सहायता देने तथा सतनामी समाज के पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास बाबा का संदेश सामाजिक समरसता, सत्य और समानता पर आधारित है, जो आज भी समाज को दिशा देने वाला है। कार्यक्रम के दौरान विधायक रामेश्वर शर्मा एवं समाज अध्यक्ष पूरन सतनामी ने बाबा की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष तेज सिंह पटेल, सरपंच हरि नारायण पटेल, पूर्व सरपंच सुरेश मीना, पूर्व अध्यक्ष किशन बंजारे, सरपंच बंगरसिया रतनसिंह पेरवाल, उपसरपंच प्रताप सिंह पाल, वरिष्ठ समाजसेवी एवं सतनामी समाज के प्रवक्ता अमृत पाटले, दिलीप दिवाकर (अध्यक्ष), पं. मंजेश जांगड़े, रोशन देशबंधु, मनीराम सोनी, गणेश राम दिवाकर, प्रदीप दिवाकर, पं. धर्मेंद्र टंडन सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समापन दिवस पर पटवाड़े का समापन, पारंपरिक पंथी नृत्य तथा गुरु घासीदास बाबा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय वातावरण से सराबोर कर दिया। श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में शोभायात्रा में सहभागिता की। उल्लेखनीय है कि संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जयंती का पर्व देशभर में, विशेषकर छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में, श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है।