Bansgaon Sandesh
Login
Khushboo Singh
Gorakhpur१३ दिन पहले

आरएसएस के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विराट हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन

आरएसएस के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विराट हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन

आरएसएस के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विराट हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन बेलघाट बांसगांव संदेश।। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय कृषक महाविद्यालय, पिपरसण्डी में विराट हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक चंद्र प्रकाश सिंह ने की। सम्मेलन महाविद्यालय परिसर स्थित प्रकाश मैरिज हॉल में आयोजित हुआ, जहाँ क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ विद्यालय के बच्चे भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सम्मेलन में वक्ताओं ने हिंदुत्व, भारतीय संस्कृति और हिंदू विचारधारा पर विस्तार से अपने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि देश को हिंदू राष्ट्र के रूप में सशक्त बनाने के लिए समाज को एकजुट और संगठित रहना आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में इसी उद्देश्य को लेकर और भी कार्यक्रम पहले से अधिक मजबूती और व्यापक स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। वक्ताओं ने समाज में एकजुटता, संगठन की मजबूती तथा सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण पर जोर देते हुए सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण में संगठन की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए संगीतमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। पूरे आयोजन के दौरान वातावरण उत्साह, अनुशासन और सांस्कृतिक चेतना से परिपूर्ण रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के सम्मानित गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी एवं नागरिक मौजूद रहे। सम्मेलन का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, विचारों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना और सांस्कृतिक चेतना को सशक्त बनाना रहा, जिसमें आयोजन पूरी तरह सफल रहा।

1200 likes
0 comments2 shares