Varanasi१३ दिन पहले
काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बाहर छात्रों का हंगामा

काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बाहर छात्रों का हंगामा वाराणसी के मिर्जामुराद स्थित काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बाहर शुक्रवार को फर्स्ट ईयर के छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि संस्थान ने ऑटोनोमस कॉलेज बताकर एडमिशन लिया, लेकिन अब परीक्षा AKTU के अंतर्गत कराने की बात कही जा रही है। छात्रों का कहना है कि एडमिशन के समय दी गई जानकारी और वर्तमान प्रक्रिया में अंतर है, जिससे उनका भविष्य प्रभावित हो सकता है। छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है।
1200 likes
0 comments1 shares