खजनी तहसील में नववर्ष 2026 का स्वागत, प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई

खजनी तहसील में नववर्ष 2026 का स्वागत, प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई शुभकामनाएँ खजनी। नववर्ष 2026 के अवसर पर खजनी तहसील परिसर में सौहार्दपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में नववर्ष स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी खजनी श्री राजेश प्रताप सिंह एवं तहसीलदार श्री ध्रुवेश कुमार सिंह को तहसील इकाई खजनी के साथियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएँ दी गईं। कार्यक्रम का नेतृत्व आदरणीय पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष श्री हिमांशु शुक्ला जी ने किया। उनके नेतृत्व में उपस्थित पत्रकार साथियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को नववर्ष की बधाई देते हुए क्षेत्र के विकास, सुशासन एवं जनहित के कार्यों में निरंतर सहयोग की कामना की। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी श्री राजेश प्रताप सिंह एवं तहसीलदार श्री ध्रुवेश कुमार सिंह ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि मीडिया एवं प्रशासन के समन्वय से ही समाज को सही दिशा दी जा सकती है। उन्होंने पत्रकारों की सकारात्मक भूमिका की सराहना भी की। कार्यक्रम सौहार्द, आपसी सहयोग और नववर्ष की मंगलकामनाओं के साथ संपन्न हुआ