Sultanpur५ दिन पहले
सुल्तानपुर सदर तहसील के उप जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व संग्रह अमीन
सुल्तानपुर सदर तहसील के उप जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व संग्रह अमीन भृगु देव तिवारी के नेतृत्व में राजस्व वसूली टीम ने बड़ी कार्रवाई की।कुटुम्ब न्यायालय के भरण-पोषण मद में 2 लाख 25 हजार रुपये के बकाया की वसूली के लिए बकायेदार छोटेलाल कश्यप पुत्र स्वामीनाथ कश्यप की गाड़ी (एमपी 66 सी 2947) को कुर्क कर तहसील सदर लाया गया।कार्रवाई के दौरान टीम में रमेश तिवारी,सुरेन्द्र सिंह,अविनव ठाकुर सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। अचानक हुई इस सख्त कार्रवाई से बकायेदारों में हड़कंप मच गया।
400 likes
0 comments0 shares