अटल आवासीय विद्यालय में आगामी प्रवेश परीक्षा को लेकर हुई बैठक

अटल आवासीय विद्यालय में आगामी प्रवेश परीक्षा को लेकर हुई बैठक डाला (सोनभद्र )विंध्याचल मंडल के अटल आवासीय विद्यालय गुरमुरा में अपर जिलाधिकारी न्यायिक रमेश चंद्र की अध्यक्षता में शनिवार को आगामी प्रवेश परीक्षा संबंधी जानकारी हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रधानाचार्य बिनोद कुमार मंडल द्वारा बताया गया कि यूपीबीओसीडब्ल्यू बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों व कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों महिला कल्याण विभाग लखनऊ से पात्र सूची के आधार पर तथा बाल सेवा योजना सामान्य के लिए पात्र बच्चों का आवेदन सत्र 2026-27 में कक्षा 6 के 160 एवं कक्षा 9 के 64 छात्र छात्राओं के प्रवेश हेतु किया जाना है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। प्रवेश परीक्षा 22 फरवरी को मंडल के तीनों जिले में होगी अपर जिला अधिकारी न्यायिक ने अधिकारियों को निर्देश दिया की प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शी समयबद्ध एवं सुचारू रूप से संपन्न करें ताकि समय से बच्चों को स्कूल में प्रवेश मिल सके। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं श्रम कार्यालय पिपरी के सहायक श्रमायुक्त विजय प्रताप यादव समस्त खंड विकास अधिकारी समस्त खंड शिक्षा अधिकारी एवं प्रोवेशन कार्यालय के अधिकारी उपस्थित रहे।