Bansgaon Sandesh
Login
Nitish Kumar
Gorakhpurलगभग ६ घंटे पहले

गोरखपुर। पिपरौली ब्लॉक स्थित पिपरौली सीएचसी पर आशा बहुओं का एक माह से धरना, भुगतान व वेतन बढ़ोतरी की मांग स्वास्थ्य केंद्र पर आशा बहुओं का धरना

गोरखपुर। पिपरौली ब्लॉक स्थित पिपरौली सीएचसी पर आशा बहुओं का एक माह से धरना, भुगतान व वेतन बढ़ोतरी की मांग स्वास्थ्य केंद्र पर आशा बहुओं का धरना

गोरखपुर। पिपरौली ब्लॉक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा बहुओं का धरना पिछले एक माह से लगातार जारी है। आशा बहुओं का कहना है कि उन्हें अभी तक शेष मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धरने पर बैठी आशा बहुओं ने मांग की है कि उनका बकाया भुगतान शीघ्र कराया जाए, मानदेय में बढ़ोतरी की जाए और उन्हें स्थायी किया जाए। धरने में कौशल्या देवी, मनोरमा सिंह, संगीता देवी, शशिकला त्रिपाठी, शांति देवी, शंजू देवी, बिंदु देवी, मृदुला देवी, विद्या देवी, पूनम, सरिता तिवारी, माया सिंह, सुनीता देवी, सोनम, किरण पांडे सहित अन्य आशा बहुएं शामिल हैं। आशा बहुओं ने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी न होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा।

0 likes
0 comments0 shares