Bansgaon Sandesh
Login
Rahul kumar singh
Sultanpur११ दिन पहले

*सेवानिवृत्त पारा बाजार चौकी प्रभारी चंद्रशेखर सोनकर को दी गई सम्मानपूर्ण विदाई*

*सेवानिवृत्त पारा बाजार चौकी प्रभारी चंद्रशेखर सोनकर को दी गई सम्मानपूर्ण विदाई* सुलतानपुर।अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों को बुधवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह ने उपस्थित रहकर सेवानिवृत्त कर्मियों के दीर्घकालीन, निष्ठावान एवं अनुकरणीय सेवाकाल की सराहना की।इस अवसर पर पारा बाजार चौकी प्रभारी चंद्रशेखर सोनकर, पुलिस उपाधीक्षक रमेश, मुख्य आरक्षी तीरथराज सिंह एवं मुख्य आरक्षी राजकुमार मिश्रा को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इन सभी अधिकारियों ने अपने सेवाकाल में कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और अनुशासन का परिचय देते हुए पुलिस विभाग की गरिमा को बनाए रखा है।उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति सेवा का अंत नहीं,बल्कि जीवन के नए अध्याय की शुरुआत है।कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर सौरभ सामंत, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

1100 likes
0 comments0 shares