अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक ने खलीलाबाद तहसील पर सुनी जनता की समस्या

अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील खलीलाबाद पहुंचकर सुनी गयी जनता की समस्याएं, सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश दिनाँक 05.01.2026 को अपर जिलाधिकारी संतकबीरनगर जयप्रकाश व अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस पर संयुक्त रुप से तहसील खलीलाबाद पर पहुंचकर पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जहां पर फरियादियों से उनकी समस्याओं को मौके पर सुना गया तथा वहां मौजूद सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए । महोदय द्वारा बताया गया कि राजस्व और पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी, तत्पश्चात वहां मौजूद शिकायत पंजिका का निरीक्षण करते हुए निस्तारित हो चुकी शिकायतों के सम्बन्ध मे फीडबैक भी लिया गया । इस अवसर पर उपजिलाधिकारी खलीलाबाद, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अमित कुमार सहित राजस्व व पुलिस के अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे ।