छुट्टा जानवरों से फसलें बर्बाद, किसान चिंतित भीटी रॉवत (बाँसगाव संदेश) हरपुर

छुट्टा जानवरों से फसलें बर्बाद, किसान चिंतित भीटी रॉवत (बाँसगाव संदेश) हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के गांवों में छुट्टा जानवर किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। बछड़ों और नीलगाय के झुंड गेहूं, सरसों, मटर,सहित सब्जियों की फसलों पर कहर बनकर टूट रहे हैं। इससे क्षेत्र के किसान बेहद परेशान हैं। किसान ठंड और कोहरे के बीच रात-रात भर खेतों में फसलों की रखवाली कर रहे हैं। जानवरों को भगाने के लिए टीन पीटने, तेज आवाजें करने और आग जलाने जैसे उपाय किए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद फसलें सुरक्षित नहीं रह पा रही हैं। लगातार हो रहे नुकसान से किसानों की मेहनत पर पानी फिर रहा है और उनकी आजीविका पर संकट गहराता जा रहा है। क्षेत्र के हरपुर, चन्दपार, सिसवा, बुदहट, विशुनपुरा के किसान मोलहू, रामनयन, पडोही, छोटू, महमूद, रवि, मुकेश, रामचरन आदि ने छुट्टा पशुओ को गौशाला में डलवाने की मांग सासन प्रसासन से की है।