Bansgaon Sandesh
Login
Kailash Bihari
Sonbhadra७ दिन पहले

डाला (सोनभद्र )– चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा परासपानी मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक घायल

डाला (सोनभद्र )– चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा परासपानी मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक घायल

डाला (सोनभद्र )– चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा परासपानी मार्ग पर रविवार की तड़के सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । चोपन पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक प्रयागराज के थाना क्षेत्र मुट्ठीगंज निवासी संतोष मिश्रा जो वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर ट्रैक्टर से हाथीनाला की तरफ जा रहे थे कि चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा परासपानी मार्ग रविवार की तड़के सुबह 4:20 बजे किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से सड़क हादसे का शिकार हो गए जिसके घायल होने की सूचना पर पहुंची चोपन पुलिस ने घायल संतोष मिश्रा को उपचार के लिए सीएचसी चोपन भेजवाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।

600 likes
0 comments0 shares