राजधानी में प्रमुख सचिव और सचिवों के सम्मेलन का आयोजन, विधाई कार्यों

राजधानी में प्रमुख सचिव और सचिवों के सम्मेलन का आयोजन, विधाई कार्यों पर हो रहा विचार-विमर्श राजधानी में प्रमुख सचिव और सचिवों के सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विधाई कार्यों पर विचार-विमर्श हो रहा है। राजधानी लखनऊ में सोमवार को विधानसभा और विधान परिषद के प्रमुख सचिव व सचिवों के सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। यह सम्मेलन विधान परिषद मंडप में चल रहा है। इसमें सचिव और प्रमुख सचिव विधाई कार्यों के बारे में विचार-विमर्श कर रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि भारत में संसदीय प्रणाली बहुत सशक्त है। इसमें और अधिक सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सभी अपने-अपने सुझाव रख रहे हैं। सम्मेलन में राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी और लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे और विधान परिषद के प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिंह भी मौजूद हैं।