ओबरा सोनभद्र,,अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद पटेल दयालु के नेतृत्व में नव नियुक्त जिला महासचिव शिवदत्त दुबे का जोरदार स्वागत

रविवार को अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आनन्द पटेल दयालु जी के नेतृत्व मे नवनियुक्त जिला महासचिव अपना दल एस सोनभद्र श्री शिव दत्त दुबे जी का स्वागत चोपन रोड नेताजी काॅटन भंडार के पास किया गया इस अवसर पर जनाब महताब आलम प्रदेश सचिव अल्पसख्यक मंच जनाब शिबू शेख जिला उपाध्यक्ष श्री सतोष पटेल जिला सचिव श्री दिनेश केसरी पूर्व जिला सचिव जनाब कमरुद्दीन जिला महासचिव अल्पसख्यक मंच जनाब शरीफ खान जिला उपाध्यक्ष श्री पवन कुमार जायसवाल पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष ओबरा श्री विवेक कुमार जायसवाल श्री विक्की कुमार जायसवाल सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे नवनियुक्त जिला महासचिव श्री शिव दत्त दुबे जी ने पार्टी के राष्ट्री प्रदेश व जिला कमेटी का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि श्री आनन्द पटेल दयालु जी मुझे पार्टी मे लाए थे तभी से मै पार्टी के लिए निरतर कार्य कर रहा हू जिला अध्यक्ष श्री अंजनी पटेल जी द्वारा दिए गए दायित्व का मै पूरी ईमानदारी से निर्वहन करूगा प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच श्री आनन्द पटेल दयालु जी ने कहा कि पार्टी ने एक जिम्मेदार व्यक्ति को पद दिया है जिससे सगठन मजबूत होगा अपना दल एस सर्व समाज की पार्टी है जहा हर जाति और धर्म का आदर है उत्तर प्रदेश की तीसरे क्रम की पार्टी अपना दल एस को यह मुकाम माननीय अनुप्रिया पटेल जी व माननीय आशीष पटेल जी की मेहनत से मिला है आगे सभी कार्यकर्ताओ की जिम्मेदारी है कि मिलजुलकर पार्टी को और आगे बढाए तथा आने वाले पचायती चुनाव मे पूरी ताकत के साथ लगकर नया उदाहरण प्रस्तुत करे