श्री बालाजी एग्रो इंडस्ट्रीज राइस मिल से धान चोरी करने वाला हिस्ट्रीशीटरसाथी के साथ गिरफ्तार, 10बोरा धान बरामद, भेजा जेल,

हरपुर बुदहट गोरखपुर।बांसगांव संदेश हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझौरा में स्थित बालाजी एग्रो इंडस्ट्रीज राइस मिल से बीते 16 जनवरी की रात डेढ़ बजे के करीब 30 बोरा धान चोरी करने वाले हिस्ट्रीशीटर सुरेन्द्र उर्फ भक्कू यादव पुत्र स्व श्याम किसुन यादव निवासी ग्राम पंचायत मझौरा और साथी शहजादे पुत्र जमील निवासी ग्राम पंचायत मझौरा के खिलाफ राइस मिल मालिक अजीत गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 305(e) के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुटी हुई थी, कि रविवार को भोर में पौने तीन बजे के करीब थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक विशाल यादव और हमराही सिपाही भोरिक यादव व पवन कुमार यादव के साथ गस्त पर निकले थे तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि श्रीबालाजी एग्रो इंडस्ट्रीज राइस मिल से धान चोरी करने वाला हिस्ट्रीशीटर सुरेन्द्र उर्फ भक्कू यादव साथी शहजादे के साथ कुरसा पुलिया के पास मौजूद है, तत्काल मौके पर पहुंच कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुल्म कबूल किया।थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर सुरेन्द्र उर्फ भक्कू की निशानदेही पर पुलिया के नीचे से 10 बोरा धान भी बरामद कर लिया गया है। हिस्ट्रीशीटर सुरेन्द्र उर्फ भक्कू यादव के खिलाफ हरपुर-बुदहट थाने में लूट, आर्म्स एक्ट सहित दस अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दोनों आरोपितों पर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।