Bansgaon Sandesh
Login
Rahul kumar singh
Sultanpur११ दिन पहले

दुल्लापुर में इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण सुलतानपुर। विकास खंड दूबेपुर की ग्राम

दुल्लापुर में इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण सुलतानपुर। विकास खंड दूबेपुर की ग्राम सभा दुल्लापुर में क्षेत्र पंचायत द्वारा निर्मित इंटरलॉकिंग संपर्क मार्ग का उद्घाटन समारोहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश प्रताप सिंह ने फीता काटकर सड़क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान सत्य बहादुर सिंह, पूर्व प्रधान अब्दुल रऊफ, क्षेत्र पंचायत सदस्य अबू बकर, कोटेदार अरविंद सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।इसके साथ ही दुल्लापुर-बीवीगंज संपर्क मार्ग पर वर्षों से चली आ रही जलभराव की समस्या से भी ग्रामीणों को राहत मिली। मनरेगा योजना के तहत 50 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कर जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता था,लेकिन अब समस्या समाप्त हो गई है।

1100 likes
0 comments0 shares