खजनी तहसील में लेखपाल पद पर मुन्नू शर्मा ने संभाला कार्यभार

खजनी, बांसगांव संदेश। खजनी तहसील में लेखपाल के पद पर चैन मैंने मुन्नू शर्मा ने विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद तहसील परिसर में उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। चैन मैंने मुन्नू शर्मा मूल रूप से बांसगांव क्षेत्र के 42 पट्टी के निवासी हैं और लंबे समय से राजस्व विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनके लेखपाल पद पर कार्यभार संभालने को लेकर क्षेत्र में खुशी का माहौल देखा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि चैन मैंने मुन्नू शर्मा अपने सरल व्यवहार, ईमानदार कार्यशैली और जिम्मेदार कार्यप्रणाली के लिए जाने जाते हैं, जिससे राजस्व से जुड़े मामलों में आम जनता को राहत मिलने की उम्मीद है। कार्यभार ग्रहण के अवसर पर आशीष शाही, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव और करुणेश सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई दी। सभी ने उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना करते हुए विश्वास जताया कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ करेंगे।