देवरिया में बढ़ती ठंड को देखते हुए कक्षा 8 तक के विद्यालय
देवरिया में बढ़ती ठंड को देखते हुए कक्षा 8 तक के विद्यालय 29 से 31 दिसंबर तक बंद मुख्यमंत्री MYogiAdityanath के निर्देश पर #शीतलहर के मद्देनजर #देवरिया के साथ पूरे प्रदेश में 12वीं तक के सभी विद्यालय 1 जनवरी तक बंद देवरिया। मौसम में आए अचानक परिवर्तन और बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी महोदया के निर्देश पर जनपद देवरिया में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त विद्यालयों सहित सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य सभी बोर्डों से संचालित विद्यालयों में कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को 29 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक विद्यालय आकर पठन-पाठन से मुक्त रखा गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह निर्णय छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस अवधि में कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राएं विद्यालय में उपस्थित नहीं होंगे। हालांकि आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सभी शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं अन्य कर्मचारी विद्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्हें विद्यालय से संबंधित पूर्व नियोजित विभागीय कार्यों जैसे डीबीटी, खाता सीडिंग, यू-डायस, परीक्षा पर चर्चा हेतु शत-प्रतिशत पंजीकरण, निपुण विद्यालय की तैयारी, इको क्लब तथा निर्वाचन से संबंधित कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न करना होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।