नव वर्ष की पूर्व संध्या पर भोपाल में सांची कैफे पर राहगीरों को पिलाया गया मलाईयुक्त कढ़ाई दूध, सांची दूध के माध्यम से स्वाद, सेहत और स्वच्छ पोषण का दिया संदेश

भोपाल। नव वर्ष 2026 की पूर्व संध्या पर एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (एमपीसीडीएफ) भोपाल से संबद्ध भोपाल सहकारी दुग्ध संघ के विपणन दल द्वारा भोपाल में एक विशेष जनसंपर्क एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक राहगीरों को मलाईयुक्त गरम कढ़ाई दूध का सेवन कराकर उन्हें स्वाद, सेहत और सांची दूध के लाभों के प्रति प्रेरित किया गया। कार्यक्रम एमपीसीडीएफ द्वार स्थित सांची कैफे पर आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में राहगीरों ने कढ़ाई दूध का आनंद लिया। इस अवसर पर एमपीसीडीएफ भोपाल के प्रबंध संचालक डॉ. संजय गोवाणी, भोपाल सहकारी दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रीतेश जोशी सहित सांची परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। *नव वर्ष का करें दूध से स्वागत:* भोपाल सहकारी दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रीतेश जोशी ने बताया कि नव वर्ष 2026 की पूर्व संध्या पर राहगीरों को गरम कढ़ाई दूध पिलाकर 'नव वर्ष का स्वागत दूध से करें' का संदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि सांची दूध शुद्धता, पोषण और सेहत का प्रतीक है तथा नियमित दूध सेवन अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। इस अभिनव पहल के माध्यम से लोगों को नव वर्ष की शुरुआत स्वस्थ आदतों के साथ करने के लिए प्रेरित किया गया, जिसे नागरिकों ने सराहना के साथ स्वीकार किया।