Bansgaon Sandesh
Login
B
Gorakhpur१ दिन पहले

बेलघाट में श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा एवं भव्य श्रीराम कथा का आयोजन 11

बेलघाट में श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा एवं भव्य श्रीराम कथा का आयोजन 11

बेलघाट में श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा एवं भव्य श्रीराम कथा का आयोजन 11 फरवरी से बेलघाट (गोरखपुर)। बेलघाट क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं आस्था के प्रमुख केंद्र प्राचीन दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर परिसर में आगामी दिनों में धार्मिक उल्लास और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। मंदिर प्रांगण में श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भव्य श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत 11 फरवरी 2026 को भव्य कलश यात्रा से होगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। इसके पश्चात 12 फरवरी से 18 फरवरी 2026 तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कथा वाचन के माध्यम से भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन, मर्यादा और भक्तिरस का भावपूर्ण वर्णन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य दिवस 18 फरवरी 2026 को श्रीराम मंदिर दरबार में विधि-विधानपूर्वक प्राण-प्रतिष्ठा समारोह संपन्न होगा। इसी दिन कथा विश्राम के उपरांत भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण (भंडारा) की व्यवस्था की गई है। आयोजन समिति ने क्षेत्र के समस्त ग्रामवासियों एवं श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सपरिवार समय से पहुंचकर इस पुण्य अवसर के साक्षी बनें और धार्मिक आयोजन को सफल बनाएं। समिति के अनुसार यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करेगा, बल्कि क्षेत्र में सामाजिक एवं सांस्कृतिक एकता को भी मजबूत करेगा। उल्लेखनीय है कि प्राचीन दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, बेलघाट वर्षों से श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहा है और इस प्रकार के भव्य आयोजन से क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण का सृजन होगा।

100 likes
0 comments0 shares