Bansgaon Sandesh
Login
Rajkumar Raj
Gorakhpur१३ दिन पहले

322 विधानसभा शहरी में जूनियर–सब जूनियर खेल प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन, मुख्यमंत्री

322 विधानसभा शहरी में जूनियर–सब जूनियर खेल प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन, मुख्यमंत्री

322 विधानसभा शहरी में जूनियर–सब जूनियर खेल प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन, मुख्यमंत्री योगी ने विजेताओं को किया सम्मानित गोरखपुर।322 विधानसभा शहरी क्षेत्र के अंतर्गत जूनियर व सब-जूनियर वर्ग की खेल प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबाल, जूडो एवं कुश्ती जैसी प्रतियोगिताएं शामिल रहीं। कार्यक्रम का आयोजन वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में हुआ, जहां खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर खेल प्रतिभा का परिचय दिया। कुश्ती प्रतियोगिता में शुभम यादव (बिछिया) और अनुराग के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें शुभम यादव ने शानदार जीत दर्ज कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं कबड्डी का फाइनल मुकाबला रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम और नीना थापा टीम के बीच खेला गया, जिसमें रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम ने फाइनल जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि “जीवन में सफलता का हर मार्ग खेल से होकर गुजरता है। खेल न केवल शारीरिक विकास करता है, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करता है।” मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि आने वाले समय में वार्ड स्तर पर भी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिससे ग्रामीण व शहरी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंत्री डॉ. संजय निषाद, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद यादव, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, सांसद रवि किशन, विधायक विपिन सिंह, विधायक फतेह बहादुर सिंह, एमएलसी ध्रुव कुमार, महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी, खेल निदेशक आर.पी. सिंह, क्षेत्रीय खेल अधिकारी आविद हैदर, कुश्ती संघ गोरखपुर के अध्यक्ष दिनेश सिंह, प्रदीप शुक्ला, राजेश त्रिपाठी सहित विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी व खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन गोरखपुर को खेल प्रतिभाओं की नई पहचान दिलाएंगे और प्रदेश को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरव दिलाने वाले खिलाड़ी तैयार होंगे।

1300 likes
0 comments0 shares