बहमरपुर में नववर्ष पर सम्मान समारोह,वरिष्ठ नागरिकों का हुआ अभिनंदन,दो सीसी रोड
बहमरपुर में नववर्ष पर सम्मान समारोह,वरिष्ठ नागरिकों का हुआ अभिनंदन,दो सीसी रोड की घोषणा सुलतानपुर। कुड़वार विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बहमरपुर में नववर्ष के अवसर पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने एकजुट होकर नववर्ष का स्वागत किया और वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित कर सामाजिक एकता का संदेश दिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता रामचंद्र मिश्र रहे। उन्होंने ग्राम पंचायत के प्रधान रामकुमार कश्यप को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा ग्राम के विकास कार्यों की सराहना की। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, जिससे पूरे गांव में उत्साह का माहौल देखने को मिला।भाजपा नेता रामचंद्र मिश्र ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव का विकास तभी संभव है जब समाज का हर वर्ग एकजुट होकर आगे बढ़े। उन्होंने ग्राम पंचायत को दो सीसी सड़कें देने की घोषणा करते हुए कहा कि आने वाले समय में बहमरपुर को एक आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जाएगा।कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि चिरंजीवी मिश्रा उर्फ मोंटी ने बताया कि पंचायत में लगभग सभी प्रमुख मार्गों पर सीसी सड़कें बनवाई जा चुकी हैं और आने वाले समय में गांव के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने युवाओं से शिक्षा व खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान करते हुए खेल मैदान में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं और युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने आपसी भाईचारे और सामाजिक समरसता का संदेश दिया।